व्हाट्सप्प पर यु शेयर करे लार्ज फाइल

[vc_row][vc_column][vc_column_text]यदि आपको व्हाट्सप्प पर 16 एमबी से बड़े आकार का वीडियो या कोई अन्य फाइल शेयर करनी हैं तो व्हाट्सप्प इसकी परमिशन नहीं देता हैं | यदि आप व्हाट्सप्प पर 2 जीबी तक की कोई फाइल भेजना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ ट्रिक्स अपनाये| इसके जरिये आप पूरी कोई मूवी भी शेयर कर सकते हैं| साथ ही आप उन फॉर्मेट की फाइल्स को भी शेयर कर सकते हैं, जिन्हे सामान्य तौर पे व्हाट्सप्प परमिट नहीं करता| जानिये कैसे -
गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स की मदद ले
यदि आप 16 एमबी से बड़े आकार की फाइल को व्हाट्सप्प के जरिये शेयर करना चाहते हैं तो इसका एक आसान तरीका ये हैं के उस लार्ज फाइल को आप गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स की मदद से शेयर करे | एक बार जब फाइल अपलोड हो जाए तो उसे क्लाउड पैर पब्लिक एक्सेस दे दे और उसका शेयर्ड लिंक एक्सेस कर ले और उसके बाद आप उस लिंक को व्हाट्सअप पे आने दोस्तों के साथ में शेयर कर दे |
ऐप्प की मदद ले
यदि सीधे ही गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स को एक्सेस करने में परेशानी हैं तो इसके लिए आप अप्प्स की मदद ले सकते हैं | व्हाट्सटूल ऐसा ही एक ख़ास ऐप्प हैं जो इस काम में आपकी पूरी मदद कर सकता हैं| इसे इनस्टॉल करने के लिए https://goo.gl/ywZ9Gx पर जाए |
ऐप्प इनस्टॉल होने के बाद व्हाट्सप्प में जहाँ आपको अपलोड करने का ऑप्शन मिलता हैं, यहाँ यह आपके ऑप्शन बढ़ा देता हैं | यहाँ से सीधे ही गूगल ड्राइव की फाइल्स को एक्सेस कर सेंड कर सकते है|
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]