सुषमा के द्वारा संसद को दिया गया जवाब , मोसूल की 10 बड़ी बाते

[vc_row][vc_column][vc_column_text]देश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुदवार को लोकसभा में ईराक में लापता 39 भारतीयों को लेकर उन्होंने भी मुद्दा उठया हे की उनके पास ऐसा कोई भी सबूत नहीं हे की ईराक में जो भी 39 भरतीय लापता हुए हे , उनका कहना हे की मेरे पास ऐसे कोई भी सबूत नहीं हे की ईराक में जो भी व्यक्ति हे वो अभी जिन्दा हे मर चुके मेरे पास ऐसा कोई भी सबूत नहीं हे की , में ये कह सकूँ की जो भी 39 भरतीय ईराक में लापता हुए हे वो अभी जिन्दा हे या फिर मर चुके हे | मेरे पास इसका ठोस सबूत नहीं हे ,इसके साथ हे सुषमा ने लोक सभा में कुछ अहम बाते भी की हे जो की इस प्रकार से हे |
1 में नहीं बनना चाहती पाप की भागीदार :
सुषमा स्वराज अपने बयान में साफ़ कह दिया हे की में किसी के पाप की भागीदार नहीं बनाना चाहती हु
और साथ ही उनका कहना ये भी हे की में इस पाप की भागीदार बिलकुल भी नहीं बनूगी , में अपने आप पर किसी का पाप नहीं लेना चाहती हु , मुझ पर किसी भी प्रकार का आरोप लगाना गलत हे , मेने जो भी अब तक किया हे मेने बिलकुल सही किया हे |
2 . कोई कह रहा हे की वो जिन्दा कोई कहता हे मर गए |
24 नवम्बर 2014 को मेने कहा था की , कोई भी व्यक्ति ये कह रहा हे की जो ईराक में 39 भरतीय हे उनकी मोत हो चुकी हे , और कोई यह कह रहा हे की वो अभी भी जिन्दा हे तो हम लोग किस की बातो पर अम्ल करे ये भी समझना जरूरी हे की किस तरह से लोगो की सोच को समझा जा सकता हे ये भी समझना जरूरी हे |
३.फ़ाइल तब तक बंद नहीं होगी जब तक सबूत नहीं हे .
अगर हम सूत्रों के मुताबिक़ माने तो उनका कहना ये हे की हमे भी एक देश के राष्ट्पति और एक देश के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने बताया हे की में भी 12 परिवार के लोगो से मिली हु , मेने भी उनको यही कहा हे की मेरे पास भी उनके जीवित होने के कोई भी सबूत नहीं , तो में भी आप लोगो को गुमराह नहीं करना चाहती हु , तो मेने भी उन लोगो को कह दिया हे की आप लोगो की फ़ाइल जब तक बंद नहीं होगी तब तक हमारे पास कोई भी सबूत नहीं होगा ये हमारा आपसे वादा हे |
4 .सुचना मिलने पर मोसुल गए वी .के सिंह
गौरतलब हे की 9 तारीख को मोसुल के आजद होने की घोसना की गयी थी .और साथ में ये भी कहा जा रहा हे की 10 तारीख को हमारे विदेश मंत्री मोसुल पहुंच गए थे और वी .के सिंह के वापिस लौटने के बाद पीड़ितों के परिवार को बुलाया गया था , फिर वी.के सिंह ने बताया की हमारे लोग वहा पर पकड़े गए हे , 2016 के बाद हमारा उनसे कोई भी सम्पर्क नहीं हो पाया हे |
5 जेल टूटने का मतलब मृत्यु नहीं हे .
विदेश मंत्री सुषमा का कहना हे की जेल टूटने की तस्वीरों को देखकर ऐसा नहीं लगता हे की वहा पर लोगो की मृत्यु हो सकती हे और उन लोगो को मर दिया गया हे , सुषमा का कहना हे की हमारे पास कोई भी उनके मरने या जिन्दा रहने का कोई भी सबूत नहीं हे |[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]