आज सलमान खान की जोधपुर कोर्ट में पेशी

[vc_row][vc_column][vc_column_text]सलमान खान जो की चिंकारा मामले से जुड़े एक्ट केस में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे,गौरतलब हे की पिछली सुनवाई 6 जुलाई को होनी थी , लेकिन सलमान खान इस तारिख को कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे , उसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 4 अगस्त को कर दी थी , सलमान खान मुंबई से जोधपुर के लिए निकल चुके हे |
1998 में हुए ब्लैक चिंकारा मामले से जुड़े आर्म्स एक्ट केस के लिए 4 अगस्त को सुनवाई की जायगी , जिसमे सलमान खान भी पेश होंगे |
दरअसल बात यह थी की कोर्ट ने सुनवाई की तारेक 6 जुलाई को रक्खी थी , लेकिन उस आनदपाल एनकाउंटर का मामला चल रहा था , और उस समय तनाव के माहौल चल रहा था , इसलिए सलमान खान 6 जुलाई को कोर्ट नही पहुंच पाए थे |
इससे पहले भी जोधपुर में स्ट्राइक का मामला चल रहा था ,इसलिए सलमान खान जोधपुर नहीं पहुंच पाए थे |[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
ताजा हिंदी समाचार
All
- पिछले चार साल में नरेंद्र मोदी के राज में भारत देश बिल्कुल बदल चुका हे |:- जिनपिंग , चीन PM
- तनाव के तमाम मुद्दे हैं तो भारत-चीन रिश्ते की मजबूत बुनियाद भी है
- दक्षिण कोरिया में कदम रखते ही किम ने कहा- इतना भी मुश्किल न था लाइन पार करना
- केजरिवाल हर बार मोदी जी से ही इस्तीफा माँगता है,ममता बनर्जी से क्यूँ नहीं माँगता :- कपिल मिश्रा
- पीएम मोदी के दौरे से पहले चीन गदगद, कहा- भारत में हमारा कारोबार 532 अरब के पार
- 2019 से पहले तक पेट्रोल और डीजल को भी GST में ले आएगी केंद्र सरकार
- पाकिस्तान संसद में अयोग्य करार दिए गए विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ
- साला हर मदरसे में आग लगा दो न रहेगा बांस न बजेगी बासुरी, चीन से सीखो, कुरान बेन , दाढ़ी बेन, नवाज़ बेन, हज बेन :- नाना पाटेकर , बॉलीवुड अभिनेता
- कॉलेजियम से पुनर्विचार की मांग, सरकार ने वापस भेजा जस्टिस जोसेफ का नाम: सूत्र
- सिब्बल का बड़ा आरोप- लोया केस में PIL थी फिक्स, दबाव में ना आए न्यायपालिका
- राजनीति में भी जो महिलाएं आगे बढ़ती है वो कास्टिंग काउच (जिस्म फरोशी) की वजह से : रेणुका चौधरी,
- श्री राम का जन्म रावण के अंत के लिए हुआ था , उसी तरह से मोदी जी का जन्म कांग्रेस के अंत के लिए हुआ हे :- स्मृति ईरानी , बीजेपी सांसद
- नरेंद्र मोदी जी भारत देश के एक राष्ट्रप्रमुख हे :- बराक ओबामा , पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका
- PM मोदी बोले- लॉलीपॉप देकर कर्नाटक चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे कुछ दल
- UP: कुशीनगर में ट्रेन-स्कूल वैन की टक्कर, 11 बच्चों की मौत, PM ने जताया दुख
- अयोध्या की जमीन पर हमारा कब्जा था , हे और रहेगा :- असुद्दीन ओवेसी , मुस्लिम नेता
- पश्चिम बंगाल में BJP का विवादित मेनिफेस्टो, दिखाई बांग्लादेश की हिंसा की फोटो
- इस स्टिंग से पहली बार बेनकाब हुआ था आसाराम, मिनटों में खुली थी अय्याशी की पोल
- कांग्रेस का बस चले तो भारत माता पर महाभियोग लगा के ,सोनिया को राष्ट्र माता घोषित कर दे :- प्रणव मुखर्जी , भारतीय पूर्व राष्ट्रपति
- ख़ास रिपोर्ट :भारत देश में कांग्रेस के द्वारा बसाये गए रोहिग्यो की हालत ऐसी हो गयी हे , आखिर विपक्ष इन्हे कहा बसाना चाहता हे ?