पंड्या अब तक कर चुके है वनडे सीरीज में 3 बार धमाका, अब फिर करेंगे

[vc_row][vc_column][vc_column_text]हार्दिक पंड्या अपने करियर की 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैच से शुरुआत की थी | और अब सिर्फ एक साल की अंदर ही टीम इंडिया की लिए शानदार ऑलराउंडर बन कर चमके | अब तक पंड्या श्रीलंका टेस्ट में डेब्यू की साथ साथ वो अब टीम में तीनो फॉर्मट्स में जगह बना चुके है
कैसे 3 बार 1 ओवर में मरे 3 छक्के
जैसा की सब जानते है की पंड्या को आये ज़ादा वक़्त नहीं हुआ | लकिन फिर भी उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया में जान दाल दी | महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह अपने करियर की आखरी समय में है | जैसा की सब जानते है की धोनी और युवराज बोहोत अच्छे फिनिशर है | ऐसा माना जा रहा है की अब से पंड्या फिनिशर की जगह लेंगे | पंड्या ने सभी बॉलर को बता दिया है की वो उनकी बॉल से नहीं डरते वो उनकी बॉल पर छक्के चोक मरने से नहीं रुकेंगे |
टीम इंडिया की बेहतरीन बस्टमेंट हार्दिक पंड्या ने 3 महीनों में 3 बार एक ओवर में 3 छक्के जड़े है | ऐसे में उन में फिनिशर वाली बात दिखाई देती है |
हार्दिक पंड्या बिग हीटर
indvspak, चैंपियंस ट्रॉफी 2017,
हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों में 20 रन मारे, उसमे से 3 छक्के 1 ओवर में मारे , स्ट्राइक रेट ३३३
indvspak, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, फाइनल मैच
हार्दिक पंड्या ने 43 गेंदों में 76 रन बनायें 6 छक्के (3 छक्के एक ओवर )
भारत बनाम श्रीलंका, द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज 2017, पल्लेकेले, कैंडी श्रीलंका
पंड्या ने 96 गेंदों में 108 रन, 7 छक्के ( 3 छक्के एक ओवर जड़े), स्ट्राइक रेट 112
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]