सबसे ज्यादा पैसे वाली ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, कोई भी भारतीय एक्ट्रेस नहीं इनके बराबर

[vc_row][vc_column][vc_column_text]एमा स्टोन को फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार सबसे ज्यादा पैसे वाली अभिनेत्री बताया जा रहा है | एमा स्टोन को हॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसे वाली एक्ट्रेस बताया जा रहा है| इसी साल उन्होंने करीबन कुल कमाई 2.6 करोड़ डॉलर है यानि इंडियन रुपए के हिसाब से 166.4 करोड़ रुपए | इसी के साथ वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई है | आप को बता दे की एमा स्टोन ने फिल्म ला ला लैंड की लीड एक्ट्रेस का किरदार किया था | उनकी इस फिल्म कप छह ऑस्कर अवॉड्र्स भी मिले है |
एमा स्टोन को ला ला लैंड के सबसे अच्छी एक्ट्रेस के लिए जानी गई थी |एमा स्टोन ने इसी साल जेंडर इक्वेलिटी के लिए भी आवाज उठाई थी. एमा ने बताया कि उनके मेल स्टार की सेलेरी कट की गई थी, जिसकी वजह से एमा और उन्हें बराबर सेलेरी मिल सके.
इसी प्रकार ए लिस्ट में जेनिफर एनिस्ट दूसरे नंबर पे है | जेनिफर एनिस्ट ने पिछली साल 2.55 करोड़ डॉलर की कमाई की थी | जेनिफर एनिस्ट द यलो बर्ड फिल्म में भी नज़र आयी है | आजकल वो अमेरिकन सिटकॉम फ्रेंड्स से रॉयल्टी ले रही है | इसी के अलावा वो अमीरात में एयरलाइन्स में ब्रैंड अम्बेसेटर है |
जैसाकि आप जानते है की जेनिफर लॉरेंस तीसरे नंबर पर आ गई है लकिन उन्होंने पिछले 2 साल में 1 पर धक् जमा राखी थी | जेनिफर लॉरेंस बीते एक साल में 2.4 करोड़ डॉलर कमाए | जबकि ये राशी उनके पिछली कमाई से आधी है | 2016 में जेनिफर लॉरेंस ने करीबन 4.6 करोड़ डॉलर कमाए थे. जोकी इस साल की कमाई की आधी है |
जबकि एमा की फिल्म ने दुनियाभर में 445 मिलियन डॉलर का कारोबार किया | एमा ने मीडिया को बताया था की ये फिल्म उनकी ज़िन्दगी की सबसे अच्छी फिल्म है और उन्होंने बताया की इस फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन भी दिए थे | आज कल एमा हॉलीवुड में एक्ट्रेस और एक्टर के बीच में पैसे को काम देने पर आवाज़ उठा रही है |[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]