भीमानंद महाराज गिरफ्तार, सेक्स रेकैट चलाने का आरोप

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद को सेक्स रेकैट चलाने का आरोप गिरफ्तार कर अमर कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया है. | दिल्ली पुलिस ने स्वामी भीमानंद को दोबारा गिरफतार किया हुआ था | 2009 इसको गिरफ्तार किया गया था और वह बेल पर चल रहा था |
भीमानंद महाराज पर सेक्स रैकेट के आरोप लगे थे.जिससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था | और वह बेल लेकर बाहर आ गया था | पुलिस केश पर जांच कर रही थी | भीमानंद महाराज पर आरोप साबित होने पर उनको दोबारा गिरफ्तार किया है |
वह 1988 में दिल्ली के नेहरु प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में गार्ड की नौकरी करता था. 12 साल में ही स्वामी भीमानंद महाराज ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. इस स्वामी की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 में जब्त कर ली थी.|
वह चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है. स्वामी भीमानंद खुद को साईं बाबा का अवतार बताता था. अपने आप को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है.|
उसने दिल्ली के खानपुर में मकान को मन्दिर के रूप में बदल लिया और वही पूजा पाठ करने लगा | लोगो को अन्धविश्वाश के कारन लोग उसकी पूजा करने लगे |स्वामी भीमानंद महाराज अपने आपको इच्छाधारी संत बताता था | कुछ ही सालो में उसने लोगो को बेवकूफ बना कर करोडो की सम्पति बना ली ,प्रवर्तन निदेशालय ने 13 बैंक खातों में उसके 90 लाख रुपये, तीन कार हैं. चित्रकूट में बना तीन मंजिल मन्दिर धार्मिक कारणों की वजह से जब्त नहीं किया गया. यहां अनेक एमपी और एमएलए दर्शन के लिए आते हैं. वेश्यावृत्ति से होने वाली कमाई से ही वह लक्जरी कारों, मोबाइल और ज्वैलरी का खर्च उठाता था. दिल्ली के बदरपुर मंदिर में उसे अपना साईं मंदिर बनाया था.