
पीड़ित परिवारों के रोजगार दिलवाने की उठाई मांग ।
जबना चौहान
सुंदर नगर 24 मार्च (ओरिएंटल टाइम्स ब्यूरो)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष
ब्रह्मदास चौहान ने नाचन के दुर्घटना व अन्य आपदाओं से ग्रस्त परिवारो के भरण पोषण के लिए शिमला में मुख्य मंत्री सुखविंदर सुखु से मुलाकात की । ब्रह्मदास ने मुख्य मंत्री को सभी पीड़ित परिवारों की व्यथा सुनाई और उन सभी पीड़ित परिवारो को रोजगार और इलेक्ट्रॉनिक बहिल चेयर देने की मांग उठाई। ब्रह्म दास ने बताया कि मुख्य मंत्री ने उक्त परिवारो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने ब्रह्मदास से मंडी जिला और नाचन के विकास की भी चर्चा की । उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य मंत्री ने पूरे प्रदेश में बजट के जरिये बहुत कुछ दिया है। मंडी जिला को भी इस बजट में भागेदारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट के बाद विपक्ष बौखलाहट में है। क्योंकि प्रदेश सरकार ने पूर्व सरकार के जन मंच कार्यक्रम के सच को उजागर किया है। उसी के बाद पूरा विपक्ष बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जन समस्याओ को लेकर उनके निपटाने पर कार्य कर रहे है। उससे उम्मीद है कि नाचम में सड़क ,पानी की समस्याएं भी हल होने वाली है।और इसके इलावा वजट का प्रावधान करके जरूरतमन्द संस्थानो को खोला जायेगा।