ब्रह्म दास की अगुवाई में किया समारोह का आयोजन

धूमधाम से मनाया सीएम का जन्म दिवस


जबना चौहान

सुंदरनगर 26 मार्च (ओरिएंटल टाइम्स ब्यूरो)

एनएसयूआई राजकीय संस्कृत कॉलेज सुंदरनगर इकाई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म उत्सव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी नाचन के धनोटू कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष पल्लवी ठाकुर, रोहित शर्मा, मीडिया प्रभारी भगतराम, महासचिव रितिका, सचिव भरत, स्वाति, इशिता, मोनिका, कुषमा ,ज्योत्सना ,दीपक, भूपेंद्र, संजीव शर्मा ,मनोज कुमार व इकाई के तमाम पदाधिकारियों ने केक काटकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म उत्सव मनाया और उनके दीर्घायु की कामना करते हुए भगवान से स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर पर इकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार का कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां एक ओर ओपीएस बहाली कर कर्मचारियों को इंसाफ दिलाया है वही बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं। वह ऐतिहासिक कदम है । इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में जो बजट पेश किया गया है। वह दूरगामी सोच का परिचायक है और इससे समूचे प्रदेश के हर वर्ग का भला होगा। इस अवसर पर ब्रह्म दास चौहान कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के ऊपर केंद्र की भाजपा सरकार ने जो गलत तरीके से राजनीतिक दबाव के चलते झूठे केस में फंसाने की कोशिश की है वह भाजपा की तानाशाही है। उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा कि यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ऐसा किया जा रहा है जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। उन्होने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना किसी भी संवैधानिक तरीके से सही नहीं है। उन्होने कहा कि जब से केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है तब से गुप्त एजेंसी और ईडी का गलत उपयोग किया जा रहा है और कांग्रेस वह विपक्ष के नेताओं को इसमें शिकार बनाया जा रहा है। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा की। उसमें युवा व महिला और समाज के प्रत्येक वर्ग का भरपूर सहयोग मिलने से भाजपा और केंद्र की सरकार पूरी तरह से बौखलाहट में आ गई है और इस तरह के कदम उठाकर खुद ही आम जनता में हंसी के पात्र बनकर रह गई है। इस मौके पर रोशन लाल ,श्रवण कुमार ,दुर्गादास ,धनी राम ,भक्त राम, दिनेश कुमार, कृष्णा वर्मा, मीरा ठाकुर ,हरमेश अब्रोल व सोहन लाल समेत अन्य तमाम ब्लॉक कांग्रेस नाचन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *