मांडव्य कला मंच ने चलाया जागरूकता अभियान


जंगलों को आग से बचाने का दिया संदेश


जबना चौहन
रिवालसर 12 अप्रैल( ओरिएंटल टाइम्स ब्यूरो) जंगलों को आग से बचाइए, पर्यावरण की रक्षा कीजिए, प्रदूषण बंद कीजिए यह धरती हमारी है इस सुंदर भूमि की रक्षा कीजिए से मांडव्य कला मंच के कलाकारों के नुक्कड़ नाटक से लोगों को मिला संदेश। वन विभाग मंडी द्वारा जंगलों को गर्मी के मौसम में आग से बचाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है मंडी मण्डल के वन परिक्षेत्र मंडी के तहत आज मंडी की मशहूर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मांडव्य कला मंच के कलाकारों द्वारा रिवालसर नगर पंचायत और भेद भड़याल पंचायत के कांडी तारापुर में गीत नाटकों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हुए जागरूकता संदेश दिया। मांडव्य कला मंच के कलाकारों द्वारा लघु नाटिका ” भूमि ” का मंचन किया गया । कलाकारों ने अपने अभिनय और संवाद से जंगलों में अमूल्य जीवनमयी जड़ी बूटियों, अमूल्य वन संपदा का नष्ट होना, कई रेंगने वाले व अन्य जंगली जीवो का जलना तथा उनके घोंसले व आवास नष्ट होना जैसी त्रासदी आदि दुष्परिणामों का जिक्र किया और इसे रोकने का आहवान किया। साथ ही सूत्रधार की भूमिका में कुलदीप गुलेरिया द्वारा वनों में जानबूझकर जंगलों में आग लगाने पर 7 साल की कैद व 25000 हजार जुर्माने की जानकारी दी तथा वनों के महत्व व इससे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। लघु नाटिका में कलाकार दुर्गा,ललिता ,रजनी, अभय, कृतिका, नागेंद्र, पवन,सीता,रमेश , सौरभ ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। समूह गान,” ये धरती हिमाचल री मिली जुली स्वर्ग बनाणी हो ” भी बेहतरीन पेशकश रही। कार्यक्रम नजरों पंचायत रिवालसर की अध्यक्षा सुलोचना, बीडीसी सदस्य परमानंद आजाद , आर ओ मंडी अमिताभ भारद्वाज , बी ओ सुमिता , ढमेश्वर दत्त , जायका प्रधान दुर्गादत्त, तुलसीराम, विभागीय अधिकारी ,कर्मचारियों, पंचायत, महिला मण्डल के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *